फुटबॉल मैच : 31 को होगा फाइनल
विजयीपुर. बाजार के नवतन मोड़ के पास खेल मैदान में चल रहे स्व शिवनाथ सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पैक्स अध्यक्ष अखिलेश यादव, सनातन दूबे तथा डॉ राकेश यादव एवं समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया गया है. पिछले 21 मई को प्रखंड प्रमुख निरूपमा सिंह के द्वारा फीता […]
विजयीपुर. बाजार के नवतन मोड़ के पास खेल मैदान में चल रहे स्व शिवनाथ सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पैक्स अध्यक्ष अखिलेश यादव, सनातन दूबे तथा डॉ राकेश यादव एवं समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया गया है. पिछले 21 मई को प्रखंड प्रमुख निरूपमा सिंह के द्वारा फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया गया. अब तक सीवान, छपरा, देवरिया, गोरखपुर, मेहा, कसेया, पड़रौना और मऊ की टीमों के खिलाड़ी इस मैदान में बेहतर प्रदर्शन दिखा चुके हंै. वहीं, सोमवार को छपरा एवं मऊ के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गाया, जिसमें छपरा ने मऊ को 4-3 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.