डॉ सारिका को मिला सीजीरियन में दूसरा स्थान

सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं महिला चिकित्सक 50 हजार नकद व प्रशस्ति पत्र से स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित फोटो न. डॉ सारिका गुप्ता गोपालगंज. सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ सारिका गुप्ता को सीजेरियन में सारण में दूसरा स्थान मिला है. कार्यप्रणाली बेहतर होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सम्मानित किया है. डॉ सारिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 4:05 PM

सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं महिला चिकित्सक 50 हजार नकद व प्रशस्ति पत्र से स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित फोटो न. डॉ सारिका गुप्ता गोपालगंज. सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ सारिका गुप्ता को सीजेरियन में सारण में दूसरा स्थान मिला है. कार्यप्रणाली बेहतर होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सम्मानित किया है. डॉ सारिका एमबीबीएस डॉक्टर हैं और वे सदर अस्पताल में महिला प्रसूता रोग विशेषज्ञ हंै. चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों का बेहतर इलाज करने तथा स्वास्थ्य विभाग के 2014-15 के लक्ष्य को पूरा करने पर उन्हें 50 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है. सदर अस्पताल में कार्यरत किसी महिला चिकित्सक को यह पहली बार सम्मान मिला है.