दिल्ली से कमा कर लौट रहे युवक को लूटा
गोपालगंज. दिल्ली से कमा कर लौट रहे युवक को ट्रेन में बेहोश को उसका सामान लूट लिया गया. थावे जंकशन पर बुधवार को जीआरपी ने बेहोश यात्री को ट्रेन से उतार कर सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी पहचान कुचायकोट थाने के हरदो मठिया गांव के निवासी विमलेश कुमार के रूप में की गयी है. […]
गोपालगंज. दिल्ली से कमा कर लौट रहे युवक को ट्रेन में बेहोश को उसका सामान लूट लिया गया. थावे जंकशन पर बुधवार को जीआरपी ने बेहोश यात्री को ट्रेन से उतार कर सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी पहचान कुचायकोट थाने के हरदो मठिया गांव के निवासी विमलेश कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बैग में पैसा, मोबाइल और सामान था. इस मामले को लेकर जीआरपी थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी.