ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

घंटों बाद पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोशएनएच-101 पर घटी घटनाफोटो-6महम्मदपुर. महम्मदपुर-छपरा पथ पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना तत्काल लोगों ने थाने में दी, लेकिन एक किलो मीटर आने में पुलिस को डेढ़ घंटा लग गया. तब तक चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:05 PM

घंटों बाद पहुंची पुलिस, लोगों में आक्रोशएनएच-101 पर घटी घटनाफोटो-6महम्मदपुर. महम्मदपुर-छपरा पथ पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना तत्काल लोगों ने थाने में दी, लेकिन एक किलो मीटर आने में पुलिस को डेढ़ घंटा लग गया. तब तक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. काशी टेंगराही गांव के 60 वर्षीय जयराम सिंह संबंधी के यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. महम्मदपुर गांव स्थित एनएच- 101 पर पीछे से एक ट्रक ने कुचल दिया. चार घंटे बाद शव की पहचान की गयी. इधर, मृतक के गांव जैसे ही मौत की खबर पहुंची, तो घर में चीत्कार मच गया. मृतक के बेटे राजेश सिंह और राकेश सिंह ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version