खरीफ महोत्सव के लिए बीज वितरण कल से

.. आज लगेगी कर्मशाला, पंजीकृत किसानों को मिलेगी प्राथमिकतासंवाददाता, भोरे/विजयीपुरखरीफ महोत्सव 2015-16 के लिए गुरुवार को प्रखंड परिसर में कर्मशाला आयोजित की जायेगी. इसके बाद 29 मई से चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच धान का बीज वितरित किया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने अपने निर्देश जारी कर दिये हंै. इस बार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

.. आज लगेगी कर्मशाला, पंजीकृत किसानों को मिलेगी प्राथमिकतासंवाददाता, भोरे/विजयीपुरखरीफ महोत्सव 2015-16 के लिए गुरुवार को प्रखंड परिसर में कर्मशाला आयोजित की जायेगी. इसके बाद 29 मई से चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच धान का बीज वितरित किया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने अपने निर्देश जारी कर दिये हंै. इस बार एक किसान को छह किलो हाइब्रिड धान के बीज दिये जायेंगे. इसके लिए किसानों को एक फोटो, पहचान पत्र की प्रति एवं बैंक एकाउंट की छाया प्रति देनी होगी. धान का बीज लेनेवाले किसानों को सौ रुपये प्रति किलो का अनुदान दिया जायेगा. इससे पूर्व गुरुवार को कर्मशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें किसानों का पंजीकरण किया जायेगा. पंजीकृत किसानों को धान का बीज वितरण के दौरान प्राथमिकता दी जायेगी. विजयीपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड परिसर में शिविर के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा अनुदानित धान के बीज का वितरण 29 मई से किया जायेगा. कृषि समन्वयक रामजीत शुक्ला ने बताया कि एक किसान को अधिकतम दो एकड़ जमीन के लिए 12 किग्रा बीज दिये जायेंगे, जिस पर प्रति किग्रा सौ रुपये का अनुदान है. 29 मई को पगरा, बेलवा पंचायत, 30 को चौमुखा, मुशहरी, 31 को कुटिया, भरपुरवा, जगदीशपुर 1 जून को सरूपाई, घाट बंधौरा, मंझवलिया, 2 को खिरीडीह, अहियापुर और नौतन पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण किया जायेगा.बीज वितरण का कार्यक्रम29 मई – रकबा, छठियांव30 मई – चकरवां खास, कोरेया31 मई – खदही, हरदिया1 जून – भोरे, जगतौली2 जून – हुस्सेपुर, डोमनपुर3 जून – डूमर नरेंद्र, सिसई4 जून – लामीचौर, गोपालपुर5 जून – बगहवां मिश्र एवं कल्याणपुर

Next Article

Exit mobile version