हथुआ/मीरगंज: अब मीरगंजवासी आधुनिक पुस्तकालय में पढ़ने का आनंद उठाने के साथ इंटरनेट सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे. बुधवार को हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने फीता काट कर हरखौली मीरगंज पुस्तकालय सह क्लब का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसके साथ बुद्धिजीवियों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा कर दिया गया.
इस मौके पर विधायक ने आश्वासन दिया कि पहले तल्ले पर पुस्तकालय तथा ऊपर के क क्ष में वाचनालय की व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर संस्था के सचिव सुनील पांडेय ने भी अपनी तरफ से हर तरह की मदद देने की पेशकश की.
1950 के दशक में स्थानीय निवासी नकछेद महतो की पत्नी स्व जोनहा देवी ने पुस्तकालय के लिए इस जमीन को दान किया था. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि इसके साथ ही नगर में 58 लाख रुपये की योजना का शुभारंभ हो गया है. इसके तहत कई विकास कार्य कराये जायेंगे. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार, उपाध्यक्ष आनंद यादव, पार्षद राजेश गुप्ता, मैनेजर सोनी, संतोष यादव, मुर्तुजा सैफी, मोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे.