मनचले से परेशान छात्रा ने लगायी रक्षा की गुहार

गोपालगंज. मनचले से परेशान छात्रा की मां ने महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. नगर थाने के इंद्रवा गांव की पीडि़त महिला का आरोप है कि उसकी 17 वर्षीया पुत्री इंटर की छात्रा है तथा गोपालगंज पढ़ने जाने के दौरान गांव के ही एक मनचला पिछले 6 माह से अश्लील फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

गोपालगंज. मनचले से परेशान छात्रा की मां ने महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. नगर थाने के इंद्रवा गांव की पीडि़त महिला का आरोप है कि उसकी 17 वर्षीया पुत्री इंटर की छात्रा है तथा गोपालगंज पढ़ने जाने के दौरान गांव के ही एक मनचला पिछले 6 माह से अश्लील फोटो दिखाता है. रास्ते में घेर कर गलत-गलत बातें बोलता है. दो दिन पूर्व छात्रा गांव के बार किसी काम से गयी थी, तो मनचला रास्ते मंे घेर लिया एवं दुपट्टा खींच कर फेंक दिया तथा कपड़े फाड़ कर मोबाइल में वीडियो क्लिप बना कर ब्लैक मेल करने की कोशिश की गयी. आवेदन मिलते ही महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं.