गंडक नदी में फिलहाल टला बाढ़ का खतरा

बाढ़ नियंत्रण विभाग ने खतरा टलने का किया दावाझोंपड़ी उजाड़ कर सुरक्षित स्थान की तलाश में थे जुटेफोटो-27संवाददाता, गोपालगंजांडक नदी में संभावित बाढ़ की तबाही का खतरा बुधवार को टल गया. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चौधरी ने दावा किया है कि नेपाल से आनेवाले पानी से अब कोई खतरा नहीं होगा. नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

बाढ़ नियंत्रण विभाग ने खतरा टलने का किया दावाझोंपड़ी उजाड़ कर सुरक्षित स्थान की तलाश में थे जुटेफोटो-27संवाददाता, गोपालगंजांडक नदी में संभावित बाढ़ की तबाही का खतरा बुधवार को टल गया. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश चौधरी ने दावा किया है कि नेपाल से आनेवाले पानी से अब कोई खतरा नहीं होगा. नेपाल में भूस्खलन के बाद जो बर्फ का पानी इकट्ठा हुआ था उसे पिछले दो दिनों में धीरे-धीरे वाल्मीकि नगर बराज से पार करा दिया गया है. गंडक नदी का जल स्तर 70 हजार क्यूसेक तक जाकर रुक गया. गंडक नदी में फिलहाल किसी तरह की खतरा नहीं है. बता दें कि नेपाल में भूस्खलन के साथ ही जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया था. जिले के 165 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभियंताओं की पूरी फौज तैनात कर दी गयी थी. इसके साथ ही तटबंधों पर स्थित स्लुइस गेट को बंद करा दिया गया था. अभियंताओं की तैनाती तथा हाइ अलर्ट के कारण दियारे में रहनेवाले सैकड़ों लोग अपने घरों को उजाड़ने में जुट गये थे.

Next Article

Exit mobile version