मुझे मेरे पिता से बचाएं

एसपी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़सबसे अधिक जमीन विवाद से जुड़े मामले आयेफोटो-5गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. एक-एक फरियादी की समस्याओं को सुनने के बाद एसपी ने संबंधित थानों को निराकरण के निर्देश दिये. गुरुवार को जनता दरबार में एसपी के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 5:04 PM

एसपी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़सबसे अधिक जमीन विवाद से जुड़े मामले आयेफोटो-5गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. एक-एक फरियादी की समस्याओं को सुनने के बाद एसपी ने संबंधित थानों को निराकरण के निर्देश दिये. गुरुवार को जनता दरबार में एसपी के सहयोग के लिए मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र, सदर इंस्पेक्टर जेपी पंडित, इंस्पेक्टर गोरखनाथ, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने सहयोग किया. सबसे अधिक जमीन विवाद का मामला सामने आया. दूसरा सबसे अधिक महिलाओं का मामला आया था. प्रेम विवाह करनेवाली कटेया थाने की खालिदा ने अपने पिता से रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़त युवती का आरोप है कि उसने अपने ही गांव के युवक से निकाह कर लिया है. उसके पिता ने मेरे शौहर पर अपहरण का केस दर्ज कर दिया है. वहीं, कुचायकोट थाने के सिरिसिया बाजार निवासी जमीला शाह ने पड़ोसियों पर मारपीट करने तथा पूर्व विवाद को लेकर रास्ते में घेर कर कपड़ा फाड़ देने का आरोप लगाया है. पीडि़ता का कहना है कि स्थानीय पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. मांझागढ़ थाने के देवापुर अकिल टोले के अरुण कुमार ने एसपी को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पड़ोसियों की धमकी से परेशान अरुण ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version