निरस्त रही ट्रेन, हुई परेशानी
गोपालगंज. सीवान-थावे रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेन संख्या-55109 तथा 55110 गुरुवार को निरस्त रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री सुविधा का दावा करनेवाले रेल प्रशासन ट्रेनों को रद्द कर आये दिन यात्रियों को परेशान कर रहा है. हैरत की बात तो यह है कि उक्त ट्रेनें अक्सर निरस्त कर दी […]
गोपालगंज. सीवान-थावे रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेन संख्या-55109 तथा 55110 गुरुवार को निरस्त रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री सुविधा का दावा करनेवाले रेल प्रशासन ट्रेनों को रद्द कर आये दिन यात्रियों को परेशान कर रहा है. हैरत की बात तो यह है कि उक्त ट्रेनें अक्सर निरस्त कर दी जाती हैं. ट्रेनों के लिए आये लोग रद्द की जानकारी मिलते ही परेशान हो गये तथा बस के लिए चले गये. परिवार के साथ चलनेवाले यात्री ज्यादा हलकान रहे.