जनता दरबार में नीचे से जोड़
मीरगंज पुलिस नहीं कर रही कार्रवाईगोपालपुर थाने के बड़हरा गांव निवासी टुनटुन साह ने बताया कि पीएनबी की मुख्य शाखा में उसका एकाउंट है. मीरगंज में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान साइबर अपराधियों ने कार्ड बदल कर 47 हजार रुपये खाते से निकाल लिये. इसकी शिकायत मीरगंज थाने में किये जाने पर बैंक से […]
मीरगंज पुलिस नहीं कर रही कार्रवाईगोपालपुर थाने के बड़हरा गांव निवासी टुनटुन साह ने बताया कि पीएनबी की मुख्य शाखा में उसका एकाउंट है. मीरगंज में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान साइबर अपराधियों ने कार्ड बदल कर 47 हजार रुपये खाते से निकाल लिये. इसकी शिकायत मीरगंज थाने में किये जाने पर बैंक से कागजात मांगा गया. कागजात सौंपने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर बाद में साइबर थाना, पटना जाने को कहा गया. पीडि़त ने आरोपित साइबर अपराधी की भी पहचान करायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.