छात्रवृत्ति के लाभ के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्र्री-मैट्रिक छात्रों को करेगा लाभान्वितविद्यालय प्रधान करें आवेदन करने में पहलछात्र-छात्राओं को एक वर्ष की स्कूल फीस व एक हजार रुपये अन्य खर्च के लिए मिलेगा फोटो-9संवाददाता, गोपालगंजअल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्री-मैट्रिक छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वर्ग एक से 10 तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्र्री-मैट्रिक छात्रों को करेगा लाभान्वितविद्यालय प्रधान करें आवेदन करने में पहलछात्र-छात्राओं को एक वर्ष की स्कूल फीस व एक हजार रुपये अन्य खर्च के लिए मिलेगा फोटो-9संवाददाता, गोपालगंजअल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्री-मैट्रिक छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वर्ग एक से 10 तक के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि मुहैया करायी जानी है. वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को ऑफ लाइन आवेदन करना होगा. वहीं, वर्ग नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए विभाग ने 31 जुलाई तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित व उच्च विद्यालयों के साथ-साथ मदरसा एवं निबंधित निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाना है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने विद्यालयों के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति फॉर्म भरवा कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कराएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को एक वर्ष की स्कूल फीस के साथ एक हजार रुपये अन्य खर्च के लिए मुहैया कराया जायेगा. क्या कहते हैं पदाधिकारीप्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ अल्पसंख्यक जाति के सभी छात्र-छात्राएं ले सकते हैं. इस कार्य में सभी सरकारी गैर सरकारी एवं मान्यताप्राप्त स्कूलों के प्रधानाध्यापक फॉर्म भरवा कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कराएं, ताकि उनके विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राएं योजना के लाभ से लाभान्वित हो सके.

Next Article

Exit mobile version