हुजूर ! हाथ टूट गया है, इलाज करवा दीजिए
डीएम का जनता दरबारफोटो-11गोपालगंजहुजूर ! हाथ टूट गया है. इलाज करवा दीजिए. कुचायकोट थाने की फरियादी चांदमती देवी ने डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि भूकंप के दौरान भागने के क्रम में हाथ टूट गया. पैसे नहीं हैं. इलाज करवा दीजिए. डीएम ने आपदा प्रबंधन शाखा को इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. […]
डीएम का जनता दरबारफोटो-11गोपालगंजहुजूर ! हाथ टूट गया है. इलाज करवा दीजिए. कुचायकोट थाने की फरियादी चांदमती देवी ने डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि भूकंप के दौरान भागने के क्रम में हाथ टूट गया. पैसे नहीं हैं. इलाज करवा दीजिए. डीएम ने आपदा प्रबंधन शाखा को इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कटेया थाने की कमलावती देवी ने जमीन की भूमि लगान निर्धारण को लेकर फरियाद की. डीएम ने पंचदेवरी के अंचल पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इधर, भितभेरवा के ग्रामीणों ने आवासीय क्षेत्र में दाह-संस्कार किये जाने से महामारी फैलने की आशंका जतायी. इस तरह डीएम के जनता दरबार में 120 मामलों का निष्पादन हुआ. मौके पर अपर समाहर्ता जय नारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.