कार्यशाला में समय व स्वास्थ्य की दी जानकारी

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा स्थित बालदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण सेवा सोसाइटी की तरफ से मांझा गोसाई पंचायत के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला की गयी. उपस्थित छात्रों को समय एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ योग के महत्व की जानकारी दी गयी. संस्था के संस्थापक इंजीनियर प्रभुनाथ शाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:05 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा स्थित बालदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण सेवा सोसाइटी की तरफ से मांझा गोसाई पंचायत के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला की गयी. उपस्थित छात्रों को समय एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ योग के महत्व की जानकारी दी गयी. संस्था के संस्थापक इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस सेवा सोसाइटी का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है, जिसका मुख्यालय चंडीगढ़ में है. यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस पर बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, साथ ही जरूरत मंद छात्राओं को आर्थिक सहयोग भी दिया जायेगा. मौके पर गौतम कुमार राय, साहब आलम, अनिल कुमार साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version