दर्जन भर बीमार लोगों का रेफरल अस्पताल में हुआ इलाजतिवारी बगहवां गांव में आया था तिलक संवाददाता, भोरे (गोपालगंज). भोरे में एक तिलक समारोह में दही खाने से दर्जन भर लोग बीमार पड़ गये, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सभी बीमार लोगों का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया, जहां स्थिति सामान्य होने पर लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस घटना के बाद दही में छिपकली गिरने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि 27 मई को भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर चकरवां गांव से भोरे थाना क्षेत्र के ही तिवारी बगहवां गांव निवासी केशव तिवारी के यहां तिलक आया था. तिलक समारोह में अतिथियों के स्वागत की पूरी व्यवस्था की गयी थी. खाने-पीने की व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया था. रात के लगभग आठ बजे भोजन के बाद दही-चूड़ा खिलाया गया. इसके बाद लोगों को उलटी होने लगी. स्थिति खराब होने पर तिवारी बगहवां गांव के मनोज तिवारी, उदयभान साह सहित रामपुर चकरवां के आधा दर्जन लोगों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, तिवारी बगहवां गांव के ही 78 वर्षीय बसावन ठाकुर की मौत थोड़ी ही देर बाद हो गयी. हालांकि ग्रामीणों की मानें, तो बसावन ठाकुर की मौत स्वाभाविक रूप से हुई है, लेकिन लोग इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं. बाद में बसावन ठाकुर का दाह-संस्कार कर दिया गया. दूसरी तरफ सभी बीमार लोगों को इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया. जिस बरतन में दही जमाया गया था, उस बरतन में छिपकली गिर गयी थी. फिलहाल सभी बीमार लोग खतरे के बाहर बताये गये हैं.
गोपालगंज में तिलक समारोह में दही खाने से एक की मौत
दर्जन भर बीमार लोगों का रेफरल अस्पताल में हुआ इलाजतिवारी बगहवां गांव में आया था तिलक संवाददाता, भोरे (गोपालगंज). भोरे में एक तिलक समारोह में दही खाने से दर्जन भर लोग बीमार पड़ गये, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सभी बीमार लोगों का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया, जहां स्थिति सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement