सफलता ने लगाया अरमानों को पंख (संपादित)
कोई इंजीनियर तो कोई आइएएस बनने का देख रहा सपना संवाददाता. गोपालगंज .सीबीएसइ दसवीं का परीक्षा परिणाम मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशियों से उछल पड़े. शहर हो या गांव रिजल्ट जानने की बेसब्री छात्रों में रही. सफलता का परचम लहराने वालों के घर में जश्न छा गया. खुशी और जश्न के बीच सफलता ने छात्र-छात्राओं की […]
कोई इंजीनियर तो कोई आइएएस बनने का देख रहा सपना संवाददाता. गोपालगंज .सीबीएसइ दसवीं का परीक्षा परिणाम मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशियों से उछल पड़े. शहर हो या गांव रिजल्ट जानने की बेसब्री छात्रों में रही. सफलता का परचम लहराने वालों के घर में जश्न छा गया. खुशी और जश्न के बीच सफलता ने छात्र-छात्राओं की अरमानों को पंख लगा दिया. अब ये नयी उड़ान भरने को बेताब है. कोई इंजीनियर तो कोई आइएएस एवं डॉक्टर बनने की सपने सजा रहा. ऊंचाइयों के बीच छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि अभिभावक भी सफलता से न सिर्फ खुश है, बल्कि स्वर्णिम भविष्य की चर्चाओं में लीन है. फोटो न. 46 सत्यम ने लाया शत -प्रतिशत अंक गोपालगंज : कुमार सत्यम ने सीबीएसइ परीक्षा में टेन सीजीपीए अंक लाकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, बल्कि अपने परिजनों के सपनों को साकार किया है. शहर के बंजारी निवासी पिता अखिलानंद मिश्र और माता पूनम देवी बेटे की सफलता से खुश है. सत्यम का सपना आइएएस की तैयारी करना है. छात्र ने कहा कि सतत और क्रम वद्ध अध्ययन करने से व्यक्ति मंजिल को पा सकता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है.