ट्रेन में नशा खिला कर दंपती को लूटा
कुचायकोट. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने गोरखपुर से अमलोरी जा रहे दंपती को नशा खिला कर लूट लिया. पीडि़त दंपती को नशे की हालत में सासामुसा में उतारा गया, जहां दोनों का इलाज अस्पताल में कराय गया. पीडि़त जवाहर प्रसाद तथा उनकी पत्नी बिंदू देवी ने बताया कि […]
कुचायकोट. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने गोरखपुर से अमलोरी जा रहे दंपती को नशा खिला कर लूट लिया. पीडि़त दंपती को नशे की हालत में सासामुसा में उतारा गया, जहां दोनों का इलाज अस्पताल में कराय गया. पीडि़त जवाहर प्रसाद तथा उनकी पत्नी बिंदू देवी ने बताया कि गोरखपुर से भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लुटेरों ने कप्तानगंज से ट्रेन खुलने के बाद नश सुंघा दिया. उसके बाद मेरे बैग में रखे लाखों ेके जेवर, कपड़ा तथा अन्य कीमती सामान लुटेरों ने लूट लिये.