शैलेंद्र को सदर अस्पताल की कमान
गोपालगंज. सदर अस्पताल में आये दिन हो रही डॉक्टरों के साथ झड़प और मारपीट पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. दो मई से अब तक छह पुलिस अधिकारी बदले जा चुके हंै. इस बार नगर थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को अस्पताल की सुरक्षा की कमान सौंपी गयी है. एसपी अनिल […]
गोपालगंज. सदर अस्पताल में आये दिन हो रही डॉक्टरों के साथ झड़प और मारपीट पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. दो मई से अब तक छह पुलिस अधिकारी बदले जा चुके हंै. इस बार नगर थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को अस्पताल की सुरक्षा की कमान सौंपी गयी है. एसपी अनिल कुमार सिंह को इन पर काफी भरोसा है. सदर अस्पताल में गत 30 अप्रैल की रात हुई मारपीट के बाद डॉक्टर भी सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर थे. इस बीच महिला थाने से भेजे गये सब इंस्पेक्टर राम स्वरूप राम सदर अस्पताल में नशे की हालत मेें मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इसके बाद उन्हें हटाना पड़ा.