कौन है पतहरा से गिरफ्तार रोहित

जेल में गुड्डू बाबा के नाम से है कुख्यात अपराधी थावे : जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा में अपने साथियों के साथ गिरफ्तार रोहित कुमार आखिर कौन है, उसकी हकीकत क्या है, किस मकसद से वह फिर मंडल कारा पहुंचा है, उसकी मंशा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हैं. पुलिस की आंखों में झूल झोंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 AM
जेल में गुड्डू बाबा के नाम से है कुख्यात अपराधी
थावे : जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा में अपने साथियों के साथ गिरफ्तार रोहित कुमार आखिर कौन है, उसकी हकीकत क्या है, किस मकसद से वह फिर मंडल कारा पहुंचा है, उसकी मंशा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हैं. पुलिस की आंखों में झूल झोंक कर वह चनावे स्थित गोपालगंज जेल पहुंचा है. इससे पहले भी दो बार जेल जा चुका है. गुड्डू बाबा के नाम से विख्यात रोहित इस बार जब पहुंचा, तो कैदियों ने उसे गुड्डू बाबा होने का खुलासा किया.
गुड्डू बाबा पहली बार गुड्डू दूबे के नाम से जनवरी, 2013 में जेल पहुंचा था. जमानत पर छूटने के बाद महम्मदपुर थाना कांड संख्या 24/14 में 13 मार्च, 2014 को गिरफ्तार होकर जेल आया, तो उसका नाम बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा बंगरा के रहनेवाले रविंद्र सिंह के बेटे पिंटू सिंह के नाम पर जेल में पहुंचा. नौ फरवरी, 2015 को रिहा हुआ.
इस बीच जादोपुर पुलिस ने गत 22 मई की रात मुखबिरों की सूचना पर छापेमारी कर पतहरा गांव से तीन अपराधियों को पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था. इनमें रोहित कुमार ने अपने पिता का नाम प्रेम लाल मोची गांव छतवन थाना केवटी जिला दरभंगा बताया, जबकि उसके साथ भोला साह मोतिपुर थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर का रहनेवाला बताया गया. सारण के रिविलगंज का पवन यादव भी पकड़ा गया था. पुलिस ने सभी को 24 मई को गोपालगंज जेल में भेजा, जहां कैदियों ने रोहित की गुड्डू बाबा के रूप में पहचान की.
सच उजागर होने पर जेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. रोहित का नक्सली कनेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
क्या कहते हैं एसपी
रोहित ने अगर नाम और पता बदला है, तो इसकी कुंडली को खंगाल कर सच को सामने लाया जायेगा. उसके विरुद्ध तथ्य छुपाने और फर्जीवाड़ा करने की एक अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वैसे उसकी पूरी गतिविधि पर जेल प्रशासन को नजर रखने के लिए कहा गया है.
अनिल कुमार सिंह

Next Article

Exit mobile version