हाथों की नहीं छूटी लाली, फांसी पर झूला दी गयी पुतुल
मांझा : उसके हाथों में मेहंदी की लाली अभी फीकी भी नहीं हुई थी. दहेज में कार व सोने की चेन नहीं मिलने से ससुराल में उसे हर दिन नया जन्म हो रहा था. ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकार पुतुल को अंतत: फांसी पर झूला दिया गया. शव को घर में छोड़ कर ससुराल […]
मांझा : उसके हाथों में मेहंदी की लाली अभी फीकी भी नहीं हुई थी. दहेज में कार व सोने की चेन नहीं मिलने से ससुराल में उसे हर दिन नया जन्म हो रहा था. ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकार पुतुल को अंतत: फांसी पर झूला दिया गया. शव को घर में छोड़ कर ससुराल के लोग फरार हो गये.
घटना की सूचना पर पहुंची मांझा पुलिस ने कमरा से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के पिता के तहरीर पर मांझा थाने में दहेज के लिए उत्पीड़न कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ध्यान रहे कि महम्मदपुर थाने के बुधसी गांव के विपीन बिहारी सिंह की पुत्री पुतुल कुमारी की शादी 27 अप्रैल को 2014 को मांझा थाने के भटवलिया गांव में पंकज सिंह के साथ हुई थी.
मांझा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है.