केरोसिन छिड़क महिला को जिंदा जलाया
कुचायकोट : विशंभरपुर थाने के सलेहपुर गांव में आपसी कलह के दौरान महिला को जिंदा जला दी गयी. कुचायकोट पीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक […]
कुचायकोट : विशंभरपुर थाने के सलेहपुर गांव में आपसी कलह के दौरान महिला को जिंदा जला दी गयी. कुचायकोट पीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक महिला सलेहपुर के लक्ष्मण सहनी की पत्नी रंभा देवी थी. उसकी शादी एक साल पहले हुई थी.
सीवान जिला के नबीगंज के निवासी पीडि़त मृतक महिला के पिता झूलन सहनी ने बताया कि गुरुवार की रात घर में ससुराल वालों के बीच आपसी कलह को लेकर विवाद हुआ. पति-पत्नी और सास के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान महिला को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. बाद में कमरे में केरोसिन तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में महिला के पिता के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित पति लक्ष्मण साह और सास देवंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.