मारपीट में चार लोग घायल
बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के अलग अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. जिसमें सफियाबाद गांव के औरंगजेब अली, मो रिजवान, शर्फुदीन, कुरैसा खातून, हसबुल नेशा, कृतपुरा की चंपा देवी तथा माधोपुर के शिवकुमार महतो का नाम […]
बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के अलग अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. जिसमें सफियाबाद गांव के औरंगजेब अली, मो रिजवान, शर्फुदीन, कुरैसा खातून, हसबुल नेशा, कृतपुरा की चंपा देवी तथा माधोपुर के शिवकुमार महतो का नाम शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.