-जुर्माना राशि के बाद छोड़े गयेथावे . चल रहे रेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत थावे रेल परिसर में गंदगी करते दो लोग पकड़े गये. धर -पकड़ अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि परिसर तथा स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलता रहेगा. श्री शुक्ला ने कहा कि रेल वाणिज्य विभाग थावे द्वारा प्रत्येक व्यक्ति दो सौ रुपये कुल चार सौ रुपये जुर्माना राशि लेकर उन्हें रसीद देकर छोड़ दिया गया. मौके पर सिपाही इमामुल हक तथा आबिद अली थे.
धर-पकड़ अभियान में दो लोग पकड़े गये
-जुर्माना राशि के बाद छोड़े गयेथावे . चल रहे रेलयात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत थावे रेल परिसर में गंदगी करते दो लोग पकड़े गये. धर -पकड़ अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि परिसर तथा स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलता रहेगा. श्री शुक्ला ने कहा कि रेल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है