गोपालगंज: शहर के इलाहाबाद बैंक के फिल्ड ऑफिसर के द्वारा सीसी एकाउंट खोलने के नाम पर 6.73 लाख रुपयेरिश्वत लेकर व्यवसायी को कैश क्रेडिट नहीं दिया गया. व्यवसायी की अपील पर शुक्रवार को सीजेएम की कोर्ट ने नगर थाने को प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना का आदेश दिया है.
पीडि़त व्यवसायी हमीद राजा का आरोप है कि बंजारी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के फिल्ड ऑफिसर मुकेश कुमार पांडेय 07 जून, 2014 को उसके दुकान पर आये तथा सीसी एकाउंट खोलने के लिए प्रोत्साहित किया. खाता खोलने के एवज में कुल छह लाख 73 हजार पांच सौ रुपये ले लिये और बाद में टालमटोल करते रहे.
इधर, वे सीसी खाता खोलवाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं लिया गया पैसा वापस करने से इनकार कर दिया गया है. पैसा का सीसी नहीं किये जाने से काफी व्यावसायिक रूप से क्षति हुई.