22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ रही अभ्यर्थियों की भीड़

गोपालगंज: कुचायकोट शिक्षक नियोजन के लिए चल रही काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है. काउंसेलिंग के तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ जिला पर्षद के सभागार में देखी गयी . द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन, 2008 की नियोजन प्रक्रिया पुन: सदस्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बाद शुरू हुआ है. शिक्षा विभाग के द्वारा […]

गोपालगंज: कुचायकोट शिक्षक नियोजन के लिए चल रही काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है. काउंसेलिंग के तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ जिला पर्षद के सभागार में देखी गयी . द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन, 2008 की नियोजन प्रक्रिया पुन: सदस्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बाद शुरू हुआ है. शिक्षा विभाग के द्वारा जिला पर्षद कार्यालय परिसर में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के निर्देश पर कोटीवार शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग चल रही है. काउंसेलिंग गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए काउंसेलिंग के लिए सात काउंटर बनाये गये थे. यहां पर अलग- अलग कोटि के शिक्षक अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर अपनी -अपनी काउंसेलिंग करा रहे थे. गुरुवार के दिन शारीरिक विकलांग और उर्दू सभी कोटि के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी जायेगी . कुचायकोट प्रखंड में शिक्षक पद पर नियोजन के लिए कुल 207 रिक्तियां है, जिसके विरुद्ध काउंसेलिंग चल रही है. काउंसेलिंग को नि:ष्पक्ष और भ्रष्टाचार माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बीएन सिंह, पीओ अरुण कुमार ठाकुर , पारस नाथ रजक ,मनोज कुमार बीइओ , बीइओ डॉ नंदिनी ,अरविंद कुमार ,अशोक कुमार पांडेय भी काउंसेलिंग स्थल पर कैंप किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें