15 से आशा जायेंगी हड़ताल पर

अफसरों पर लगाया अपमानजनक व्यवहार का आरोप बकाया वेतन का अबतक नहीं किया जा सका भुगतान पोलियो अभियान, टीकाकरण, बंध्याकरण कार्य का करेंगी बहिष्कार फोटो न. 2 संवाददाता. गोपालगंज अफसरों के अपमानजनक व्यवहार, मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. शुक्रवार को सदर अस्पताल में आशा ने बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

अफसरों पर लगाया अपमानजनक व्यवहार का आरोप बकाया वेतन का अबतक नहीं किया जा सका भुगतान पोलियो अभियान, टीकाकरण, बंध्याकरण कार्य का करेंगी बहिष्कार फोटो न. 2 संवाददाता. गोपालगंज अफसरों के अपमानजनक व्यवहार, मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. शुक्रवार को सदर अस्पताल में आशा ने बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. हड़ताल के दौरान पोलियो अभियान, टीकाकरण, बंध्याकरण, ऑपरेशन, प्रसव समेत अन्य कार्य नहीं करेंगी. आशा ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार अपमानजनक रहता है. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं की जाती. आशा को मानदेय पिछले डेढ़ वर्षों से नहीं मिला है. आशा ने कहा कि प्रतिमाह सरकार उन्हें 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दे. यूनिफॉर्म, बैच और किट बॉक्स तत्काल सरकार मुहैया कराये. आशा को सरकारी कर्मी का दर्जा मिले. आशा से रात में बगैर सुरक्षा की ड्यूटी ली जाती है. बैठक में शामिल आशा ने कहा कि जब तक उनकी मांगंे पूरी नहीं होंगी, तब तक 15 जून से हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में मतता देवी, अनिता देवी, नीलम देवी, पार्वती देवी, संतरा देवी आदि शामिल थीं.