अधिकारियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम

प्रोन्नति नहीं मिलने पर अधिकारियों ने दिया अल्टीमेटमआगामी सात जून को पटना में अनशन पर बैठेंगे अधिकारीफोटो-70संवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार द्वारा पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य भर के पदाधिकारियों की प्रोन्नति का मामला पिछले एक साल से खटाई में पड़ा हुआ है. बासा के अधिकारियों ने संघ के आह्वान पर शुक्र वार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

प्रोन्नति नहीं मिलने पर अधिकारियों ने दिया अल्टीमेटमआगामी सात जून को पटना में अनशन पर बैठेंगे अधिकारीफोटो-70संवाददाता, गोपालगंजबिहार सरकार द्वारा पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य भर के पदाधिकारियों की प्रोन्नति का मामला पिछले एक साल से खटाई में पड़ा हुआ है. बासा के अधिकारियों ने संघ के आह्वान पर शुक्र वार को काला बिल्ला लगा कर काम किया. पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने प्रोन्नति के मामले में निर्णय नहीं लिया, तो वे सात जून को पटना में शांतिपूर्ण धरना और उपवास पर बैठने को बाध्य होंगे. एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने बताया कि इसके बाद भी प्रोन्नति के मामले में सरकार ने निर्णय नहीं लिया, जो चिंता का विषय है. आज काला बिल्ला लगा कर सरकार को सांकेतिक रूप से इसके पूर्व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सह एडीएम जयनारायण झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब एक साल से अधिकारियों को प्रोन्नति दिये जाने का मामला सरकार के स्तर पर लंबित रहने पर चिंता प्रकट करते हुए, सरकार के इस मनमाने रवैये के विरु द्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया था. इसी के प्रथम चरण में शुक्र वार को बिहार प्रशासनिक सेवा संघ से संबद्ध सभी अधिकारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. एडीएम जयनारायण झा, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां तथा शंकर शरण के अलावे हथुआ अनुमंडल के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version