मीरगंज में टॉपर छात्राएं हुईं पुरस्कृत
फोटो नं-15मीरगंज. सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत मैट्रिक की परीक्षा में नगर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली मीरगंज की छात्रा सोनाली कपूर को पुरस्कृत किया गया. सीजीपीए में उच्चतर स्कोर 10 हासिल करनेवाली छात्रा ने बताया कि उसे सबसे ज्यादा कॉमर्स आकर्षित करता है. पुरस्कार समारोह नगर के कुशवाहा चौक स्थित टॉपर्स क्लासेज में आयोजित हुआ, जिसमें […]
फोटो नं-15मीरगंज. सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत मैट्रिक की परीक्षा में नगर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली मीरगंज की छात्रा सोनाली कपूर को पुरस्कृत किया गया. सीजीपीए में उच्चतर स्कोर 10 हासिल करनेवाली छात्रा ने बताया कि उसे सबसे ज्यादा कॉमर्स आकर्षित करता है. पुरस्कार समारोह नगर के कुशवाहा चौक स्थित टॉपर्स क्लासेज में आयोजित हुआ, जिसमें वरीय शिक्षक धनेश्वर प्रसाद, राहुल कुमार मल्होत्रा, अजय तिवारी, अमित तथा मनोज आदि ने टॉप आये विद्यार्थियों मुकुल राय, आदर्श, अंजलि, आकांक्षा, प्रिया, चंदन यादव आदि को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.