राज्य में सुमन ने मनवाया लोहा

मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन से हुई थी उत्तीर्ण इंटरमीडिएट आर्ट्स में टॉप टेन में शामिल वीएम इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा है फोटो न. 13 टॉपर छात्रा सुमन कुमारी संवाददाता, गोपालगंज बुलंद इरादा और ईमानदारी से परिश्रम कर गोपालगंज की सुमन ने अपनी प्रतिभा का लोहा राज्य भर में मनवा दिया है. कभी सोचा भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:04 PM

मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन से हुई थी उत्तीर्ण इंटरमीडिएट आर्ट्स में टॉप टेन में शामिल वीएम इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा है फोटो न. 13 टॉपर छात्रा सुमन कुमारी संवाददाता, गोपालगंज बुलंद इरादा और ईमानदारी से परिश्रम कर गोपालगंज की सुमन ने अपनी प्रतिभा का लोहा राज्य भर में मनवा दिया है. कभी सोचा भी नहीं था कि सूबे के टॉप टेन में शामिल होगी. सुमन कुमारी को इंटरमीडिएट बोर्ड (कला) की परीक्षा में 404 अंक मिले हंै. शनिवार को परीक्षाफल घोषित होते ही परिजनों में खुशी है. बता दें कि शहर के हजियापुर कैथवलिया के महाराज साहु की बहू सुमन कुमारी ने वीएम कॉलेज से इंटर परीक्षा की तैयारी की थी. सीवान जिले के दरौली में सुमन का मायके है. इसने मैट्रिक की पढ़ाई विंध्याचल गर्ल्स हाइस्कूल, दरौली से की थी. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन आने के कारण मन में एक कसक थी. छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में ठान लिया था कि बेहतर अंक लाना है. कड़ी मेहनत और लगन से की गयी तैयारी ने रंग लाया. इंटर की बोर्ड परीक्षा में उसे 80.4 फीसदी अंक मिले. सुमन आगे की पढ़ाई कर लेक्चरर बनना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version