जिला टॉपर में बेटियों का रहा जलवा
इंटर की परीक्षा में टॉप टेन में अमैठी ने मारी बाजीएसएमडी कॉलेज के छात्रों ने भी लहराया परचमजिला स्तर पर तीसरे स्थान पर बरौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालयफोटो-19संवाददाता, गोपालगंजजिले के टॉप टेन की सूची में बेटियों का जलवा रहा. इंटर की परीक्षा में सबसे बेस्ट बेटियों ने किया. बेटियों के आगे इस परीक्षा फल में दुर […]
इंटर की परीक्षा में टॉप टेन में अमैठी ने मारी बाजीएसएमडी कॉलेज के छात्रों ने भी लहराया परचमजिला स्तर पर तीसरे स्थान पर बरौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालयफोटो-19संवाददाता, गोपालगंजजिले के टॉप टेन की सूची में बेटियों का जलवा रहा. इंटर की परीक्षा में सबसे बेस्ट बेटियों ने किया. बेटियों के आगे इस परीक्षा फल में दुर दुर तक बेटा नहीं दिख रहे. 13 टॉपर की सूची में 11 बेटियां परचम लहरा रही है. जबकि महज दो छात्र इस सूची में शामिल है. इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटियों ने अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया हैं. इंटर कला की परीक्षा में इस बार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमैठी के छात्रों ने टॉप टेन में सबसे बेहतर स्थान बनाया है. पहली बार वीएम इंटर कॉलेज की छात्रों ने स्टेट टॉपरों में अपना स्थान बनाया है. वीएम के प्राचार्य राजेंद्र पांडेय के कमान संभालने के बाद पहली बार कॉमर्स की छात्रा विजया लक्ष्मी तथा इंटर कला की छात्रा सुमन कुमारी ने स्टेट में टॉप कर विद्यालय का नाम रौशन कर दिया. वही दूसरी तरफ एसएमडी कॉलेज के छात्रा अंजुमन प्रवीण को 973, नेहा कुमारी को 368 ने जिला टॉपर्स में अपना स्थान बनायी है. जबकि बरौली माध्यमिक उच्चतर विद्यालय की छात्रा रश्मि पांडेय को 358 तथा अभय पांडेय को 358 अंक प्राप्त हुए है. बथुआ इंटर कॉलेज के छात्रा पिंकी कुमारी को 369 अंक प्राप्त हुए है. जबकि जादोपुर की छात्रा रंजीता कुमारी को 367 तथा साहिल कुमार भारती को 362 अंक प्राप्त हुए है. गोपालगंज की दरिक्षा कुमारी को 363 तथा सुधा कुमारी को 359, मीरगंज के रजनी कुमारी को 370 अंक प्राप्त हुए है. जिले की टॉप टेन की सूची में काजल कुमारी को 370 तथा ममता कुमारी को 367, निभा कुमारी को 367 अंक प्राप्त हुए है.