झाड़-फूंक के चक्कर में गंवायी मासूम की जान
सासामुसा. विशंभरपुर थाने के फुलवरिया गांव में तांत्रिक के चक्कर में आ कर पांच वर्षीय बच्चे की जान परिजनों ने गंवा दी. सर्पदंश से पीडि़त बच्चे का इलाज कराने के बजाय कुचायकोट स्थित तांत्रिक के पास झाड़ -फूंक कराने पहुंच गये. तांत्रिक ने बच्चे के शरीर से सांप का जहर निकालने का झांसा देकर घंटों […]
सासामुसा. विशंभरपुर थाने के फुलवरिया गांव में तांत्रिक के चक्कर में आ कर पांच वर्षीय बच्चे की जान परिजनों ने गंवा दी. सर्पदंश से पीडि़त बच्चे का इलाज कराने के बजाय कुचायकोट स्थित तांत्रिक के पास झाड़ -फूंक कराने पहुंच गये. तांत्रिक ने बच्चे के शरीर से सांप का जहर निकालने का झांसा देकर घंटों झाड़-फूंक की. बाद में उसे मृत बता कर परिजनों को सौंप दिया. एक सप्ताह में तांत्रिक के चक्कर में फंस अबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि फुलवरिया गांव में गणेश पंडित के पांच वर्षीय पुत्र मोहित पंडित अपने घर में खेल रहा था. इस बीच जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिजन अस्पताल लेकर जाने के बजाय तांत्रिक के पास झाड़ – फूंक कराने के लिए पहुंच गये, जिससे उसकी मौत हो गयी.