बरौली में टीवी देख रही छात्रा की करेंट से मौत
बरौली में टीवी देख रही छात्रा की करेंट से मौतसंवाददाता. बरौली बरौली थाने के भड़कुइयां तिवारी टोला में शनिवार को घर में टीवी देख रही छात्रा करेंट की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्रा रंजीत मांझी की पुत्री सुनीता कुमारी थी जो बरौली हाइस्कूल में दसवीं की छात्रा थी. बताया […]
बरौली में टीवी देख रही छात्रा की करेंट से मौतसंवाददाता. बरौली बरौली थाने के भड़कुइयां तिवारी टोला में शनिवार को घर में टीवी देख रही छात्रा करेंट की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्रा रंजीत मांझी की पुत्री सुनीता कुमारी थी जो बरौली हाइस्कूल में दसवीं की छात्रा थी. बताया जाता है कि छात्रा कमरे में टीवी देख रही थी. इसी बीच अचानक करेंट का लोड बढ़ा. जिससे शॉर्ट-सर्किट से करेंट की चपेट में आ गयी. परिजन कुछ समझ पाते तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गयी. आसपास के लोग पीडि़त परिजन को ढांढस बंधने में लगे थे.