दहकने लगा सूरज, झूलसने लगा बदन
गरमी और ऊमस से राहत नहीं फोटो- श्री आबिद के पास हैगोपालगंज. पल-पल मौसम रंग बदल रहा है. रविवार की सुबह 10 बजते ही सूरज दहकने लगा. तपिश के कारण तन बदन जल रहा था. हवा में नमी की बढ़ी मात्रा ऊमस को बढ़ा रही थी. लोग पसीने से तर-बतर दिखे. अधिकतम तापमान 42.8 तथा […]
गरमी और ऊमस से राहत नहीं फोटो- श्री आबिद के पास हैगोपालगंज. पल-पल मौसम रंग बदल रहा है. रविवार की सुबह 10 बजते ही सूरज दहकने लगा. तपिश के कारण तन बदन जल रहा था. हवा में नमी की बढ़ी मात्रा ऊमस को बढ़ा रही थी. लोग पसीने से तर-बतर दिखे. अधिकतम तापमान 42.8 तथा न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम तक गरमी से राहत नहीं मिली. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 80 फीसदी तक पहुंच गयी. सोमवार का तापमान अधिकतम तापमान 40-42 और न्यूनतम 29 -30 के बीच रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो उत्तर बिहार के पूर्वानुमान के अनुसार एक जून को कुछ इलाकों में छिटपुट और दो को अपेक्षाकृत अधिक वर्षा संभव है. बिहार से सटे इलाकों में ये गतिविधियां तुलनात्मक रूप से अधिक हो सकती हैं. चूंकि मॉनसून समय से आने की संभावना पर अभी संशय है. पिछले पांच दिनों का तापमानतिथि तापमान अधिकतम न्यूनतम 30 मई 43.1 2929 मई 42.4 28.828 मई 40.9 29.327 मई 39.4 2826 मई 40.1 28.4