फजले सरवर बने प्राचार्य
गोपालगंज. राज्य में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य की कमी को देखते हुए 87 प्रोफेसरों के आवेदनों में से 34 की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी बोर्ड ने स्क्रीनिंग की. इनमें बिहार से सात लोगों को प्राचार्य के लिए चयनित किया गया. गोपालगंज के जंगलिया मुहल्ले के रहनेवाले फजले सरवर का उत्तर बिहार से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज […]
गोपालगंज. राज्य में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य की कमी को देखते हुए 87 प्रोफेसरों के आवेदनों में से 34 की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी बोर्ड ने स्क्रीनिंग की. इनमें बिहार से सात लोगों को प्राचार्य के लिए चयनित किया गया. गोपालगंज के जंगलिया मुहल्ले के रहनेवाले फजले सरवर का उत्तर बिहार से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य तौर पर चयन किया गया है. इसके पहले वे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कटिहार में प्रभारी प्राचार्य थे. उनके चयन से करीबियों और सगे – संबंधियों में हर्ष देखा जा रहा.