स्वयंसेवकों ने रखा उपवास

फोटो नं-4गोपालगंज. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा. जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर संघ के सदस्यों ने सेवा नियमित करने, मानदेय निर्धारित करने एवं सरकारी कर्मी घोषित किये जाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर उपवास रखा. इस मौके पर संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

फोटो नं-4गोपालगंज. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा. जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर संघ के सदस्यों ने सेवा नियमित करने, मानदेय निर्धारित करने एवं सरकारी कर्मी घोषित किये जाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर उपवास रखा. इस मौके पर संबोधित करते हुए संरक्षक सचिन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सांख्यिकी स्वयंसेवकों के साथ अन्याय कर रही है. पूरे बिहार में वर्ष 2012-13 में पात्रता परीक्षा लेने के बाद सांख्यिकी स्वयंसेवकों का नियोजन किया गया था. अब तक न तो सेवा नियमित की गयी और न ही मानदेय का निर्धारण ही किया गया. सरकार मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उपवास का समापन जागो गोपालगंज के संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने जूस पिला कर किया. इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, अभिनंदन तिवारी, उपेंद्र कुमार, मीरा कुमारी, श्याम प्रसाद, संजय यादव, संजय राव, संकेत श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, बबन पडि़त, अजीत कुमार, नागेंद्र, आदि उपस्थित थे.