फाइनल मुकाबले में इंद्रवा ने पथरा को हराया

फोटो नं-10–किरोन पोलार्ड ने बनाये 20 गेंदों में 53 रन मांझा. मांझा के फुलवरिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को मेराज इलेवन, इंद्रवा ने समीर इलेवन, पथरा को 24 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इंद्रवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में किरोन पोलार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

फोटो नं-10–किरोन पोलार्ड ने बनाये 20 गेंदों में 53 रन मांझा. मांझा के फुलवरिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को मेराज इलेवन, इंद्रवा ने समीर इलेवन, पथरा को 24 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इंद्रवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में किरोन पोलार्ड की धुआंधार 20 गेदों में 23 रन की बदौलत 115 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, पथरा की टीम 91 रनों पर सिमट गयी. पथरा की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किरोन पोलार्ड को दिया गया. इससे पहले मुकाबले का उद्घाटन बरौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अब्दुल सत्तार उर्फ मुन्ना ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. उनकी तरफ से विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद व उपविजेता को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ द मैन पूर्व जिला पार्षद राजू चौबे की तरफ से दिया गया. मौके पर भाजपा नेता ललन पटेल, मो फैज, अवधेश प्रसाद, अब्दुल कुद्दूस, मुमताज अली, जुबैर अहमद, दाऊद अली, उमर अली मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version