पेड़ काटने को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल

हथुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के नवका टोला भगवानपुर में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ में चल रहा है. बताया जाता है कि नवका टोला भगवानपुर निवासी रामायण सिंह अपने पड़ोसी के खेत में खड़े शीशम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

हथुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के नवका टोला भगवानपुर में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ में चल रहा है. बताया जाता है कि नवका टोला भगवानपुर निवासी रामायण सिंह अपने पड़ोसी के खेत में खड़े शीशम के पेड़ को काट रहे थे. इसका विरोध करने पर सुभाष सिंह की पत्नी इंद्रावती देवी के साथ मारपीट की गयी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायल महिला के बयान पर रामायण सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.