22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस-आइपीएस बनना चाहती हैं बेटियां

मांझा की ममता और निभा कुमारी करेंगी राष्ट्र की सेवा कड़ी मेहनत और कड़ी लगन से पढ़ाई कर बनी जिला टॉपर फोटो न. 8 फोटो न. 9 मांझा. बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड (कला) की परीक्षा में गोपालगंज की टॉपर बेटियां आइएएस और आइपीएस बनना चाहती हैं. दोनों टॉपर बेटियां सिविल सर्विसेज की तैयारी कर देश की […]

मांझा की ममता और निभा कुमारी करेंगी राष्ट्र की सेवा कड़ी मेहनत और कड़ी लगन से पढ़ाई कर बनी जिला टॉपर फोटो न. 8 फोटो न. 9 मांझा. बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड (कला) की परीक्षा में गोपालगंज की टॉपर बेटियां आइएएस और आइपीएस बनना चाहती हैं. दोनों टॉपर बेटियां सिविल सर्विसेज की तैयारी कर देश की सेवा करेंगी. मांझा प्रखंड के अमेठी कला निवासी अमरजीत प्रसाद की पुत्री ममता कुमारी किसान परिवार से जुड़ी है. छात्रा की माता शारदा देवी बताती हैं, ममता बचपन से ही मेधावी छात्रा है. टॉपर छात्रा बताती है कि मैंने परीक्षा की तैयारी घर पर रह कर की है. सुबह से शाम तक करीब सात घंटे हर रोज पढ़ाई करती थी. गरीबी और संसाधन की कमी पढ़ाई में बाधा नहीं आयी. अध्यापकों के आशीर्वाद से ममता को बोर्ड की परीक्षा में 74 फीसदी अंक मिले हैं, जो गोपालगंज में पांचवां रैंक है. बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम आने के बाद ममता अब आइपीएस की तैयारी में जुटेगी. दूसरी तरफ मांझा प्रखंड के मीरा टोला निवासी धर्मेंद्र प्रसाद की पुत्री निभा कुमारी ने 73.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. उसने अपनी माता श्रीमती देवी और शिक्षक को सफलता का श्रेय देते हुए बताया कि आगे की पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहती हूं. आइएएस बन कर राष्ट्र की सेवा करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें