खाते में पैसा नहीं आने से लोगों में बढ़ रही नाराजगी
खाता नंबर लिंक कराने के बाद नहीं आ रहा राशिठगी के शिकार होकर रह गये उपभोक्तासंवाददाता, गोपालगंज प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना पहल के तहत मिलनेवाली सब्सिडी की धनराशि खाते में नहीं आने से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. सब्सिडी की धनराशि का नहीं आना मुसीबत का सबब बन रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है […]
खाता नंबर लिंक कराने के बाद नहीं आ रहा राशिठगी के शिकार होकर रह गये उपभोक्तासंवाददाता, गोपालगंज प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना पहल के तहत मिलनेवाली सब्सिडी की धनराशि खाते में नहीं आने से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. सब्सिडी की धनराशि का नहीं आना मुसीबत का सबब बन रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि सिलिंडर तो बाजार दर पर मिल ही रहा है, लेकिन खाते में धनराशि नहीं आने से दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है. पहले तो पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा योजना से जुड़ने के लिए खासा जोर दिया गया. जब उपभोक्ता योजना से लिंक अप हुए तो उनके खाते में सब्सिडी की धनराशि ही नहीं गयी. ऐसे में उपभोक्ता ही ठगे गये. उपभोक्ताओं के सामने कोई विकल्प नहीं बच रहा है. खाते में पैसा आने और उसके बाद निरस्त होने के बारे में पेट्रोलियम कंपनियों की अलग राय है. पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि उन्हीं उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की धनराशि नहीं जा रही है ,जिनके खाते नंबर गलत हैं.दूर हो गयी है समस्या : एरिया मैनेजरइंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि लिंक अप होने में आ रही समस्या दूर कर ली गयी है. जिन उपभोक्ताओं के खाते गड़बड़ी है उन्हीं के खाते में पैसा नहीं आ रहा है.
