नाइट क्रिकेट मैच खेला गया
विजयीपुर. विजयीपुर बाजार के बंजारा स्टेडियम ब्रह्म स्थान के पास रविवार की रात्रि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खोरी-बारी रामपुर एवं मुशहरी के बीच खेला गया. मैच के मुख्य अतिथि महंत सत्यदेव दास ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशहरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में […]
विजयीपुर. विजयीपुर बाजार के बंजारा स्टेडियम ब्रह्म स्थान के पास रविवार की रात्रि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खोरी-बारी रामपुर एवं मुशहरी के बीच खेला गया. मैच के मुख्य अतिथि महंत सत्यदेव दास ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशहरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 76 रनों का लक्ष्य खोरी बारी रामपुर को दिया. जवाब में खेलने उतरी खोरी बारी रामपुर की टीम ने 9 विकेट गंवा कर मैच को जीत लिया. विजेता टीम को 8 हजार नगद एवं शील्ड दिया गया. उपविजेता टीम को 4 हजार नकद दिये गये. मौके पर मुखिया नेता यादव, जयराम यादव, अजय श्रीवास्तव, मुन्ना कुशवाहा सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे.