गृहरक्षकों के साथ सरकार कर रही भेदभाव
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेेगा आंदोलनपांच सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल जारीफोटो-1संवाददाता, गोपालगंजबिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की गोपालगंज इकाई ने अपनी हड़ताल मंगलवार को भी जारी रखी. केंद्रीय समिति, बिहार के निर्देशानुसार 15 मई से ही गृहरक्षकों की हड़ताल जारी है. गृहरक्षकों की हड़ताल से सभी कामकाज ठप है. फिर […]
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेेगा आंदोलनपांच सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल जारीफोटो-1संवाददाता, गोपालगंजबिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की गोपालगंज इकाई ने अपनी हड़ताल मंगलवार को भी जारी रखी. केंद्रीय समिति, बिहार के निर्देशानुसार 15 मई से ही गृहरक्षकों की हड़ताल जारी है. गृहरक्षकों की हड़ताल से सभी कामकाज ठप है. फिर भी सरकार गृहरक्षकों के साथ वार्ता नहीं कर रही है. ऐसी स्थिति में जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक गृहरक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. गृहरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं सचिव विजय कुमार राय ने कहा कि जब तक गृहरक्षकों की पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होती, तब तक गृहरक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र शाही, जितेंद्र शाही, प्रभुजी राय, बृज मोहन वर्णवाल, विद्या भूषण के साथ-साथ बड़ी संख्या में गृहरक्षक भी मौजूद थे.