शब-ए-बरात : गुनाहों के लिए पूरी रात मांगी माफी

फातियां पढ़ कर पूर्वजों से मांगी दुआसतरंगी झालरों से जगमगा उठा कब्रगाहफोटो-2संवाददाता, गोपालगंज गुनाहों से माफी की रात शब-ए-बरात मंगलवार की रात कब्रिस्तान सतरंगी झालरों से जगमगा उठा. पूरी रात अपने पूर्वजों से गुनाहों की माफी मांगी गयी. जिले के विभिन्न स्थानों पर इस पर्व के मद्देनजर सोमवार को दिनभर अकीदतमंद तैयारियों में जुटे रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:04 PM

फातियां पढ़ कर पूर्वजों से मांगी दुआसतरंगी झालरों से जगमगा उठा कब्रगाहफोटो-2संवाददाता, गोपालगंज गुनाहों से माफी की रात शब-ए-बरात मंगलवार की रात कब्रिस्तान सतरंगी झालरों से जगमगा उठा. पूरी रात अपने पूर्वजों से गुनाहों की माफी मांगी गयी. जिले के विभिन्न स्थानों पर इस पर्व के मद्देनजर सोमवार को दिनभर अकीदतमंद तैयारियों में जुटे रहे. मसजिदों, दरगाहों व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कर उन्हें विद्युत झालरों से सजाया गया. शाम होते ही मसजिद, दरगाह व कब्रिस्तान सतरंगी रोशनी से नहा उठे. सुबह से ही अकीदतमंद तैयारियों में जुटे थे. मसजिदों, घरों व दरगाहों की साफ-सफाई की गयी. कब्रिस्तान के रास्ते को बराबर किया गया ताकि रात को कब्रिस्तान आनेवाले अकीदतमंदों को कोई परेशानी न हो. इन जगहों पर जाने वाले रास्तों पर चूना का छिड़काव किया गया तथा रास्तों को रोशनी से सजाया गया. मसजिद, दरगाह व कब्रिस्तान मेें सतरंगी बल्बों के झालरों की एक लंबी कडि़यां लगायी गयी थी. इबादतगाहों और वहां के आसपास के रास्ते रोशनी से जगमगा उठे.

Next Article

Exit mobile version