कलशयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू
-1001 कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा फोटो नं- 11 मांझा. कलशयात्रा के साथ मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ सह देवी पूजन यज्ञ का आयोजन किया गया. मांझा प्रखंड के कर्णपुरा गांव में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ. सुबह से ही यज्ञ स्थल पर कलशयात्रा में शामिल होने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ […]
-1001 कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा फोटो नं- 11 मांझा. कलशयात्रा के साथ मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ सह देवी पूजन यज्ञ का आयोजन किया गया. मांझा प्रखंड के कर्णपुरा गांव में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ. सुबह से ही यज्ञ स्थल पर कलशयात्रा में शामिल होने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कर्णपुरा स्थित काली मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें एक हजार एक कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर मांझा बाजार, शेखटोली , पुरानी बाजार, सुदा साह के टोला, आदि दर्जनों गांवों में भ्रमण करने के बाद तालाब से जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुुंची. जहां पर काशी से आये आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ का शुभारंभ कराया गया. आयोजन समिति के सदस्य सह पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद ने बताया कि महायज्ञ के दौरान रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं.