पांचवीं शादी रचाने वाले गुरुजी गये जेल
गोपालगंज. आशिक मिजाज गिरफ्तार गुरुजी को नगर थाने की पुलिस ने अंतत: जेल भेज दिया है. इधर, गुरुजी भी अपनी पहली पत्नी के साथ देनेवाले अपने पुत्र तथा अन्य के खिलाफ पैसा लूटने तथा अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के चक हसना गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक हरिहर प्रसाद को नगर […]
गोपालगंज. आशिक मिजाज गिरफ्तार गुरुजी को नगर थाने की पुलिस ने अंतत: जेल भेज दिया है. इधर, गुरुजी भी अपनी पहली पत्नी के साथ देनेवाले अपने पुत्र तथा अन्य के खिलाफ पैसा लूटने तथा अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के चक हसना गांव के निवासी रिटायर्ड शिक्षक हरिहर प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने बस स्टैंड से उनकी साथ गिरफ्तार किया था. पहली पत्नी प्रभावती देवी के आवेदन पर हरिहर प्रसाद को आरोपित बनाया गया है. वहीं, हरिहर प्रसाद ने आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया है कि बस से उतरते ही महुआ टोले के राजदेव पंडित, आनंद पंडित, रामचंद्र पंडित सहित अन्य ने उन्हें अपहरण कर लिया. महुआ टोला ले गये, जहां उनसे 60 हजार रुपये, मोबाइल तथा सोने की चेन लूट ली गयी. उनका आरोप है कि वे अपनी पत्नी नम्रता शर्मा के साथ पटना से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड से उनकी पहली पत्नी ने अपहरण करा दिया. वहीं गिरफ्तार हरिहर प्रसाद को जेल भेज दिया गया है.