सदर अस्पताल के पुनर्वास केंद्र पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज. सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र पर मंगलवार को इन महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया. महिलाओं ने पोषण पुनर्वास केंद्र पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इनके साथ पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मी भी शामिल हो गये. यहां भरती होने वाले बच्चों की मां अब खुद शोषण की शिकार हो गयी हैं. इस केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र पर मंगलवार को इन महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया. महिलाओं ने पोषण पुनर्वास केंद्र पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इनके साथ पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मी भी शामिल हो गये. यहां भरती होने वाले बच्चों की मां अब खुद शोषण की शिकार हो गयी हैं. इस केंद्र में भरती होने वाले बच्चे की माताओं को प्रति दिन के हिसाब से 50 रु पये दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन पिछले जनवरी माह से इन बच्चों की माताओं को राशि नहीं दी जा रही है. कर्मियों को भी नवंबर, 2014 से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में 21 दिन तक भरती कर उनका इलाज किया जाता है. बच्चों के साथ उनकी देखभाल के लिए उनकी माताएं भी इस केंद्र में रहती हैं. राशि मांगने पर आज-कल कह कर बहानेबाजी की जा रही है. वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मियों का कहना था कि नवंबर माह से उनके मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने मानदेय भुगतान करने की मांग की. प्रदर्शन में लालमुनिया देवी, हीरामति देवी, लीलावती देवी, ऊषा देवी, बिंदु देवी, देवांति देवी, आरती देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version