गोपालगंज : सीवान-भटनी रेलखंड के नूनखार तथा देवरिया स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण उक्त खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. रेलवे के अनुसार, सोमवार की रात से ही सभी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इस कारण उस रूट की सभी ट्रेनें थावे-कप्तानगंज रेलखंड के माध्यम से चलायी गयी.
इसमें वैशाली, बिहार संपर्क, अवध-असम, गरीब रथ, जनसेवा सहित कई ट्रेनें शामिल हैं. पटरी मरम्मत का कार्य तेजी पर है, ताकि जल्द-से-जल्द सीवान-भटनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाये. इस कारण सीवान-भटनी रेलखंड पर यात्र करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.