खुदा की इबादत कर मांगी गुनाहों की माफी
घर व इबादत स्थल सतरंगी रोशनी से नहायाकब्रिस्तान रात भर अकीदतमंदों से गुलजार रहेसभी मसजिदों में लोगों का लगा रहा ताता संवाददाता,गोपालगंज मुसलमानों का पवित्र त्योहार शब-ए-बरात मंगलवार की रात परंपरागत ढंग से मनाया गया. अकीदतमंद शाम की नमाज पढ़ कर इबादत में जुट गये. देर रात तक इबादत जारी रही और लोगों ने अपने […]
घर व इबादत स्थल सतरंगी रोशनी से नहायाकब्रिस्तान रात भर अकीदतमंदों से गुलजार रहेसभी मसजिदों में लोगों का लगा रहा ताता संवाददाता,गोपालगंज मुसलमानों का पवित्र त्योहार शब-ए-बरात मंगलवार की रात परंपरागत ढंग से मनाया गया. अकीदतमंद शाम की नमाज पढ़ कर इबादत में जुट गये. देर रात तक इबादत जारी रही और लोगों ने अपने गुनाहों की माफी व अमन-चैन की दुआएं मांगीं. मसजिद, दरगाह, घर, कब्रिस्तान रातभर अकीदतमंदों से गुलजार रहे. शहर की छोटी-बडी सभी मसजिदों में लोगों का ताता लगा रहा. कब्रिस्तानों में जा कर अगरबत्तियां व मोमबत्तियां जलायीं गयी और फातिहा पढ़ा गया. घर व इबादत स्थल सतरंगी रोशनी से नहा रहे थे.इस मुबारक रात में लोगों ने गुस्ल (स्नान) किया, अच्छे कपड़े पहने, सूरमा लगाया, इत्र लगाया, कब्रों की जियारत की, फातिहा दिलायी, खैरात की, पूर्वजों के मगफिरत के लिए दुआ की, बीमार का हालचाल जाना, तहज्जुद (देर रात की) की नमाज पढ़ी, निफल नमाजें ज्यादा पढ़ीं, दरूद व सलाम की कसरत की, कुरआन शरीफ व सूर यासमीन शरीफ की तिलावत की.मुसलिम बहुल इलाकों- जंगलिया,दरगाह,भितभेरवां,तकिया,फतहा,चौरांव,लाइन बाजार,बथुआ बाजार,मीरगंज,के अस्तानों पर हाजिरी लगायी. लोगों ने शहर के शहर के तमाम कब्रिस्तानों पर जा कर अपने पूर्वजों के लिए फातिहा पढ़ उनके बख्शिश की दुआ मागी. रास्ते में जगह-जगह लोगों के लिए चाय व पानी के स्टॉल लगाये गये थे.