मांझा में कृषि सलाहकारों ने बीएओ को बनाया बंधक
बीज वितरण कार्य को किया बाधित फोटो न. 8 संवाददाता. मांझा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये कृषि सलाहकारों ने बुधवार को किसान भवन पर बीएओ को बंधक बनाया. बीएओ खरीफ फसल के बीज वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. कृषि सलाहकारों ने अधिकारी को बंधक बना कर हंगामा किया. अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के […]
बीज वितरण कार्य को किया बाधित फोटो न. 8 संवाददाता. मांझा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये कृषि सलाहकारों ने बुधवार को किसान भवन पर बीएओ को बंधक बनाया. बीएओ खरीफ फसल के बीज वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. कृषि सलाहकारों ने अधिकारी को बंधक बना कर हंगामा किया. अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. घंटों बंधक बना कर प्रदर्शन किये जाने के बाद कृषि सलाहकारों ने अधिकारियों के समझाने- बुझाने पर बीएओ को मुक्त किया. कृषि सलाहकारों के हंगामा के कारण बीज वितरण कार्य बाधित रहा. दूर – दराज के ग्रामीण इलाके से आये किसान बिना बिज लिये वापस लौट गये. प्रदर्शनकारी कृषि सलाहकारों का कहना था कि सरकार जब तक उनकी नौकरी स्थायी नहीं करती. तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. कृषि सलाहकारों के आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष ने किया. हड़ताल के कारण खरीफ महोत्सव अभियान पर असर पड़ रहा है. कृषि सलाहकारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के बीच नकली बीज का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसान खेती करने के बाद घाटे में पड़ सकते हैं. प्रदर्शन करनेवालों में हरेश मांझी, सुनील कुमार, सुनील सिंह, अरविंद मणि त्रिपाठी आदि शामिल थे.