बुधवार को भी रूट बदल कर थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर चलीं कई ट्रेनें
कई ट्रेनें बुधवार को भी निरस्त रहींगोपालगंज. सीवान-भटनी रेलखंड के नूनखार व देवरिया के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण बुधवार को भी थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रूट बदल कर किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सीवान-भटनी रेलखंड पर बहाल कर लिया […]
कई ट्रेनें बुधवार को भी निरस्त रहींगोपालगंज. सीवान-भटनी रेलखंड के नूनखार व देवरिया के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण बुधवार को भी थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रूट बदल कर किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सीवान-भटनी रेलखंड पर बहाल कर लिया गया है. बाकी बची इस खंड की ट्रेनों का परिचालन भी शीघ्र ही पूर्ण रूप से शुरू हो जायेगा. बुधवार को थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर मेन लाइन की कई ट्रेनों का परिचालन हुआ, जिसमें बरौनी-लखनऊ, जनसेवा, बिहार संपर्क व 03132 नंबर की एक स्पेशल ट्रेन भी हैं.अपरिहार्य कारणवश थावे-सीवान व सीवान-थावे रूट की कई ट्रेनें बुधवार को निरस्त कर दी गयी. निरस्त हुई ट्रेनों में सीवान से गोरखपुर जानेवाली 55075 नंबर की सवारी गाड़ी सीवान-थावे के बीच निरस्त रही, इस का परिचालन थावे से गोरखपुर के बीच हीं हुआ जबकि 55007 नंबर की सवारी गाड़ी हाजीपुर से कप्तानगंज जाने वाली थावे से कप्तानगंज के बीच निरस्त रही तथा इसका परिचालन हाजीपुर के लिये थावे से हीं हुआ.