जमीन को लेकर मारपीट दो लोग घायल
गोपालगंज. जमनी विवाद को लेकर मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गये. कटेया थाना क्षेत्र के बड़ी सुजावल टोला के दलित महिला किसनावती देवी ने अपने ही गांव के राम भरोसा सिंह सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि उसके जमीन को दबंगों ने हड़प लिया है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट […]
गोपालगंज. जमनी विवाद को लेकर मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गये. कटेया थाना क्षेत्र के बड़ी सुजावल टोला के दलित महिला किसनावती देवी ने अपने ही गांव के राम भरोसा सिंह सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि उसके जमीन को दबंगों ने हड़प लिया है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट तथा गाली -गलौज की गयी. पीडि़ता ने अनुसूचित जाति -जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.